उत्तर प्रदेश: संभल में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान समाजवादी पार्टी के एक नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बदमाश अपने हाथों में राइफल लेता हुआ दिख रहा है। यह पूरा मामला संभल जिले का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दोनों की हत्या के बाद स्थानीय लोग जमकर हंगामा किया।।जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो बदमाश हाथों में राइफल लेकर अंधाधुंध गोलियां चला रहे हैं।
घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनहोइ गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसी को लेकर सपा नेता का विवाद चल रहा था ल। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने पुरानी रंजिश का मामला तय कर जांच शुरू कर दी है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दे गया है।
सपा से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि छोटेलाल हमारे पार्टी के कर्मठ नेता थे। उन्होंने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट लिया था। हमारे नेता की हत्या से साफ दिखता है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों किस तरह से बढ़ावा दे रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS