Coronavirus : वेलेंटिस अस्पताल के विज्ञापन पर बवाल, कहा रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मुसलमान दिखाने आएं

मेरठ के वेलेंटिस कैंसर अस्पताल की तरफ से अखबार में विवादित विज्ञापन दिया गया है। हिन्दू और मुस्लिमों के ऊपर विवादित टिप्पणी की गई है। अस्पताल ने विज्ञापन के जरिए कहा है कि जिन मुस्लिमों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो वही अस्पताल में दिखाने आयें। अस्पताल में दिखाने आने से पहले रिपोर्ट लेकर आयें।
वेलेंटिस कैंसर अस्पताल की तरफ से विज्ञापन दिया गया। जिसके जरिए कहा गया कि मेरठ में मुस्लिमों ने नर्स-डॉक्टरों से अभद्रता की है। अस्पताल में भी मास्क को ढकने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के निर्देशों को नहीं मान रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में दिखाने आने से पहले मुस्लिम कोरोना वायरस से जुड़ी जांच रिपोर्ट लेकर आयें। कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए। मरीज और उसकी देखभाल करने वाले तीमारदार दोनों की रिपोर्ट होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आपातकाल में कोई मुस्लिम दिखाने आता है तो उसकी पहले कोरोना वायरस जांच करायी जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज
अस्पताल के विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेरठ के इंचौली थाना के प्रभारी ब्रिजेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल के संचालक अमित जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेज रहे हैं।
वेलेंटिस अस्पताल ने दिया स्पष्टीकरण
विज्ञापन को लेकर वेलेंटिंस अस्पताल ने स्पष्टीकरण दिया है। विज्ञापन जारी कर स्पष्टीकरण दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि अगर किसी की भावना को तनिक भी ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। हमारी इस वैश्विक आपदा में सभी धर्मों (मुस्लिम, हिंदू, जैन, सिख, ईसाई) के लोगों के साथ मिल-जुलकर लड़ने का आग्रह करने की रही। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हमारी मंशा कभी नहीं रही है।
हिन्दू-जैन को बताया कंजूस
मुस्लिमों के साथ विज्ञापन में हिन्दुओं के ऊपर भी टिप्पणी की गई। विज्ञापन में लिखा कि हम हिंदू-जैन परिवारों जिसमें अधिकांश कंजूस है से भी आग्रह करते हैं कि वह भी पीएम केयर्स फंड में सहयोग दें। पढ़िए पूरा विज्ञापन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS