Viral Video: महिला ने चप्पल से उतारा युवक की आशिकी का भूत, कर रहा था उसका पीछा

Viral Video: देश के किसी न किसी एक कोने से हर रोज महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की खबर सुनने या पढ़ने को मिल ही जाती है। वहीं आज के इस डिजीटल भरे दौर में ऐसे मामलों से जुड़े अक्सर वीडियो भी वायरल होते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें महिला एक आदमी की चप्पलों से पिटाई करती हुई नजर आ रही है।
जानसठ में महिला ने जूते से उतारा आशिकी का भूत
— Salim Pathan sp (@salimpathanSp10) March 12, 2020
वीडियो हुआ वायरल
मुज़फ्फरनगर/जानसठ l आज कस्बा जानसठ कचहरी परिसर में उस वक्त देखने लायक नजारा मिला,,,,, pic.twitter.com/Cs4Vr73fIB
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुस्लिम महिला आदमी को अपनी चप्पल से धुनाई करने में लगी हुई है। वहीं महिला कहती हुई नजर आ रही है कि वो डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रही थी और तभी ये शख्स काफी देर से उसका पीछा कर रहा था। वहीं महिला आगे कहती है कि इसे सबक सिखाने के उद्देश्य से वो इस गली में शख्स को मारने के लिए रुकी।
बताया जा रहा है कि यह मामला यूपी के मुज़फ्फरनगर का है। वहीं इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही लोग कॉमेंट करके महिला की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कॉमेंट किया कि देश की हर लड़की को ऐसे मनचलों के साथ ऐसा ही करना चाहिए। ताकि फिर वो और किसी की मां बहन के साथ ऐसा करने की हिम्मत न करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS