बेटे के साथ खेलने की खुशी मातम में बदली, पैर फिसलकर नीचे गिरने से पिता की मौत

बेटे के साथ खेलने की खुशी मातम में बदली, पैर फिसलकर नीचे गिरने से पिता की मौत
X
गोमतीनगर के ग्रीनवुड अपार्टमेंट में एक युवक की 12 वीं मंजिल से नीचे गिरने पर मौत हो गई। पुलिस की पूछताछ में किसी को भी दोषी नहीं पाया गया। हालांकि फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोमतीनगर के ग्रीनवुड अपार्टमेंट में 12वीं मंजिल से नीचे गिरने पर एक युवक की मौत हो गई। दरअसल यह आत्महत्या या हत्या का मामला नहीं था। बल्कि एक युवक अपने बच्चे के साथ 12वीं मंजिल पर खेल रहा था कि अचानक उसके पैर फिसलकर नीचे गिर गया।

जहां मौजूद मृतक के भाई उपेंद्र तुरंत उन्हें अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर टीटीई के पद पर तैनात था। वह अपने पूरे परिवार के साथ ग्रीनवुड अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर रहते था।

शनिवार को युवक अपनी ड्यूटी कर रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा। कुछ देर बाद ही वह अपने 2 साल के बेटे के साथ खेलने लग गए। वह खेलने में इतने मग्न हो गए कि खुद का होश नहीं रहा, जिससे 12वीं मंजिल से पैर फिसलकर सीधे नीचे गिर गए।

मृतक के भाई ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं हादसे में परिवार वालों पूछताछ की गई। जहां किसी के हत्या करने का आरोप नहीं पाया गया। हालांकि फिर भी पुलिस हादसे के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story