यूपी विधानसभा के बाहर युवक ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश, जानिए क्या मामला

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज पहला दिन है। जहां एक तरफ विधानसभा के बाहर विपक्ष सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठे है। वहीं दूसरी तरफ एक युवक विधानसभा के गेट नंबर 2 पर खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की। जहां मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से रोका गया।
जिसके बाद युवक की जांच के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि आत्मदाह करने के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने पूरे परिवार के साथ विधानसभा पहुंचा था। जहां कुछ देर के बाद ही युवक ने अचानक खुद पर मिट्टी के तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। जहां मौके पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
विधानसभा के बाहर विपक्षी का धरना प्रदर्शन
आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का पहला दिन है। जहां गुरुवार सुबह से ही विपक्षी लोग योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही विपक्ष नेता हाथ में बैनर और सब्जियों की महगांई, नागरिकता कानून, एनआरसी और किसान उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन स्थल पर बैठे हैं।
बैनर में लिखा हैं कि सीएए, एनआरसी को वापस लो, वापस लो। महिलाओं पर हो रहें अत्याचार बंद करो, बंद करो। हालांकि इस प्रदर्शन में सिर्फ समाजवादी पार्टी नहीं है, बल्कि कांग्रेस के सदस्य भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद है।
जिसपर योगी सरकार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। सदन खास मुद्दों पर चर्चा के लिए ही बना है। जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष और सत्ता पक्ष को अपनी बात खुलकर रखने का मौका दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS