उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, घर के 22 सदस्य और स्टाफ कोरोना की चपेट में

उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल सिंह महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि सिर्फ कैबिनेट मंत्री ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों समेत स्टाफ के लोगों को मिलाकर अन्य 22 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी।
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल सिंह महाराज की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। सतपाल महाराज की पत्नी दिल्ली से लौटी थी, जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर उनकी कोरोना जांच हुई थी।
सतपाल महाराज ही नहीं बल्कि खबर के मुताबिक उनके बेटे और बहु भी इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। नेगेटिव आई रिपोर्ट्स में कुछ लोगों की अन्य एक जांच और की जाएगी। सतपाल महाराज के साथ सम्पर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी, वहीं अन्य मंत्री भी कोरोना की जांच करवाई जा सकती है।
A Cabinet Minister in Uttarakhand Government has tested positive for #Coronavirus. 22 people including his family members and staff have also tested positive: State Chief Secretary Utpal Kumar Singh
— ANI (@ANI) May 31, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS