उत्तराखंडः तीन तलाक पर कानून बनने के बाद देहरादून में पहला मामला दर्ज

उत्तराखंडः तीन तलाक पर कानून बनने के बाद देहरादून में पहला मामला दर्ज
X
लोकसभा और राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद पहला मामला सामने आया है। देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि एक महिला की ओर से उन्हें 31 जुलाई (गुरुवार) को तीन तलाक की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, आगे जांच की जानी है।

लोकसभा और राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद पहला मामला सामने आया है। देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि एक महिला की ओर से उन्हें 31 जुलाई (गुरुवार) को तीन तलाक की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, आगे जांच की जानी है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सहसपुर इलाके की पीड़ित महिला ने पति उत्पीड़न और मारपीट से तंग आकर केस दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि पंद्रह सालों से वह उत्पीड़न झेल रही थी लेकिन कानून बनने के से वह न्याय पाने के लिए आगे आई है। महिला का कहना है कि न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं पुलिस ने केस दर्ज इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सहसपुर की शमा नाम की इस महिला ने एसएसपी को पत्र लिखा है जिसमें कहा है कि बुधवार की रात उसके शौहर आलम ने बिना बात के मारपीट की। इससे उसे काफी चोटें आईं हैं। इसके बाद वह जान बचाते हुए गांव के मुखिया इमरान खान के पास न्याय के लिए गई।

महिला ने आरोप लगाया है कि यहां भी उसके शौहर ने आकर दोबारा मारपीट कर दी। इसी दौरान असलम ने शमा को तीन तलाक दे दिया और काफी रोकने के प्रयास के बाद भी वह धक्का देक चला गया। इसके बाद गांव के मुखिया ने भी हाथ खड़े कर दिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story