सावन शुरू होते ही हरिद्वार की सड़कों पर गूंजने लगे 'बम भोले' के नारे, चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

बुधवार को सावन लगते ही हरिद्वार जाने वाले हर रास्ते बोल बम के जयगारों से गूंज उठे। शिव भक्ति में लीन भक्त अब अगले एक महीने इसी तरह जयकारे लगाते दिखेंगे। कांवरियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
कांवड़ मेले की शुरुआत होने के साथ ही एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने सभी पुलिसकर्मियों को काम में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया। साथ ही हर ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है।
कांवड़ मेले को लेकर इस बार प्रशासन ने अस्थायी बस अड्डों का निर्माण किया है। 17 से 30 जुलाई तक ऋषिकुल हरिराम आर्य इंटर कालेज मैदान कनखल, और नीचे गौरी शंकर द्वीप पर अस्थायी बस अड्डे बनाए गए हैं। जहां से संबंधित रूटों के लिए बसे चलती हैं।
पैदाल आने वाले कांवड़िए पौड़ी से जल भरकर रोडीबेलवाला प्रशासनिक मार्ग, अलकनंदा तिराहा, केशव आश्रम, से होते हुए शंकराचार्य चौक से कांवड़ नहर पटरी पर पहुंचेंगे। प्रशासन ने इस बार हरकी पौड़ी से शहर के अंदर आने वाले शिवभक्तों को रोडीबेल वाला मैदान से सीधे नहर पटरी पर भेजा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS