Mausam Ki Jankari : उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Mausam Ki Jankari :  उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
X
Mausam Ki Jankari : उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में जमकर भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Mausam Ki Jankari : बीते कुछ दिनों से देशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं सोमवार को उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में जमकर भारी बारिश हुई। भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते रविवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर भारी बारिश हुई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। तो वहीं दूसरी तरफ बिजली कड़कने से नौ लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को लेकर अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी कर दी है। तो वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है और लोगों को सावधान रहने के लिए चेतावनी जारी कर दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक मौसम लगातार बदलता रहेगा वही 28 और 29 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका जताई गई है इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्य में तूफान खुले का अलर्ट जारी कर दिया है

मौसम विभाग ने कहा कि जहां एक तरफ देश पूर्ण छलकत से लड़ रहा है तो वह दूसरी तरफ एक और बड़ा संकट भारत पर आने वाला है। साल 2020 का पैरेट चक्रवर्ती तूफान बंगाल की खाड़ी में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है।

Tags

Next Story