पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर NHRC ने उत्तराखंड के DGP को भेजा नोटिस

पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर NHRC ने उत्तराखंड के DGP को भेजा नोटिस
X
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि पिछले दिनों उधम सिंह नगर के सितारगंज में सिडकुल पुलिस चौकी में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया।

उधम सिंह नेगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को सिडकुल चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस पुलिसकर्मियों (चौकी प्रभारी पंकज मेहर, कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, कमल पाल, विनोद जोशी और पूरन राम) को निलंबित किया।

बता दें कि सितारगंज के गांव सिसौना के रहने वाले युवक धीरज राणा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने चोरी के एक मामले में उसे हिरासत में लिया था। युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर सिनौना गांव और सिडकुल पुलिस स्टेशन के आस-पास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के डीजीपी को भी नोटिस जारी किया है और नुह में दलित लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story