पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर NHRC ने उत्तराखंड के DGP को भेजा नोटिस

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है।
National Human Rights Commission issues notice to the Uttarakhand DGP over a reported death in police custody in Udham Singh Nagar. pic.twitter.com/Ixdxd0mzul
— ANI (@ANI) July 12, 2019
बता दें कि पिछले दिनों उधम सिंह नगर के सितारगंज में सिडकुल पुलिस चौकी में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद पांच पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया।
उधम सिंह नेगर के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने शुक्रवार को सिडकुल चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस पुलिसकर्मियों (चौकी प्रभारी पंकज मेहर, कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल, कमल पाल, विनोद जोशी और पूरन राम) को निलंबित किया।
बता दें कि सितारगंज के गांव सिसौना के रहने वाले युवक धीरज राणा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने चोरी के एक मामले में उसे हिरासत में लिया था। युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर पर सिनौना गांव और सिडकुल पुलिस स्टेशन के आस-पास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हरियाणा के डीजीपी को भी नोटिस जारी किया है और नुह में दलित लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS