उत्तराखंड : NCERT की किताबें न पढ़ाने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, चुनाव बाद होगी कार्रवाई

उत्तराखंड : NCERT की किताबें न पढ़ाने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, चुनाव बाद होगी कार्रवाई
X
उत्तराखंड सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के खत्म होने के बाद सरकार उन स्कूलों की मान्यता रद्द करेगी जो एनसीईआरटी की किताबों के बजाय मंहगी किताबे खरीदने को लेकर बच्चों को बाध्य कर रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार ने प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के खत्म होने के बाद सरकार उन स्कूलों की मान्यता रद्द करेगी जो एनसीईआरटी की किताबों के बजाय मंहगी किताबे खरीदने को लेकर बच्चों को बाध्य कर रहे हैं।

प्रदेश की सरकार ने पिछले साल उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में एनसीआरटीई की किताबे अनिवार्य कर दी थी। प्राइवेट स्कूलों द्वारा महंगी किताबे पूरी तरह से रोक दी गई थी। इसके विरोध में प्राइवेट स्कूलों के संचालक कोर्ट पहुंच गए।

कोर्ट ने राहत देते हुए प्राइवेट स्कूलों को छूट दी। पर कोर्ट ने आदेश दिया कि किताबे एनसीआरटीई की किताबों से मंहगी नहीं होनी चाहिए। कोर्ट के आदेश का तो शुरुआत में पालन हुआ पर जैसे ही नया सत्र शुरू हुआ निजी स्कूलों ने मनमानी दिखाते हुए मंहगी किताबे लगा दी।

अभिभावको और छात्रों पर दबाव देकर उन्हें फिर से मंहगी किताबे खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है। सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेण्य ने कहा जिन स्कूलों को लेकर शिकायत मिल रही है उनपर चुनाव खत्म होते ही कार्रवाई होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story