उत्तराखंडः MLA कुंवर प्रणव चैंपियन के 3 हथियारों के लाइसेंस हुए निरस्त, जिला प्रशासन ने थमाया नोटिस

भाजपा के निलंबित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के तीन हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। उन्हें हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने नोटिस भी जारी किया है। चैंपियन को एक वायरल वीडियो में जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार, दीपेंद्र चौधरी ने नोटिस भी जारी किया है। चैंपियन को पहले एक वायरल वीडियो ब्रांडिंग गन के साथ देखा गया था।
Licenses of three weapons of suspended BJP MLA Kunwar Pranav Singh Champion(in file pic) have been revoked, he has also been issued a notice by District Magistrate Haridwar, Dipendra Chaudhary. Champion was earlier seen in a viral video brandishing guns. #Uttarakhand pic.twitter.com/1R6zjlncER
— ANI (@ANI) July 13, 2019
बता दें कि हाल ही में विधायक कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह कई तरह की रिवॉल्वर और असॉल गन के साथ दिखाई दिए। साथ ही अपने साथियों के साथ वह गाने पर थिरकते भी नजर आ रहे थे। वीडियो में विधायक जी जाम लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
BJP MLA Pranav Champion who was recently suspended from the party for threatening a journalist, seen in a viral video brandishing guns. Police says, "will look into the matter and also verify if the weapons are licensed or not." (Note: Abusive language) pic.twitter.com/AbsApoYR2g
— ANI (@ANI) July 10, 2019
ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि विधायक चैंपियन का एक और वीडियो सामने आ गया। इस वीडियो में वह किसी कार्यालय में बैठे हैं और एक महिला वहां डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS