Mausam Ki Jankari : देहरादून में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, सभी स्कूल बंद

Mausam Ki Jankari : देहरादून में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, सभी स्कूल बंद
X
उत्तराखंड में इन दिनों मौसम मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों के जनजीवन को पूरी तरह से रोक दिया है। भारी बारिश के कारण देहरादून के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों के जनजीवन को पूरी तरह से रोक दिया है। भारी बारिश के कारण देहरादून के जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीं अगले हफ्ते सोमवार, मंगलवार को रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश नगर समेत कई क्षेत्रों में सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। राजधानी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने के अनुमान है।

शुक्रवार सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में रिमझिम बरसात हो रही थी। दोपहर में धूप खिल गई पर शाम होते होते आसमान फिर से बादलों से भर गया। और तेज बारिश शुरू हो गई। मोहकमपुर में 29 तो आशारोडी में 42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन राजधानी में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई से दो अगस्त के बीच राजधानी में जोरदार बारिश होगी। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story