उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, प्रदेश के नौ राज्यों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, प्रदेश के नौ राज्यों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
X
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद धारचूला में काली नदी खतरे के निशान को पार करती दिख रही है। लगातार बढ़ता पानी का जलस्तर तटवर्ती लोगों को दहशत में रखे हुए है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद धारचूला में काली नदी खतरे के निशान को पार करती दिख रही है। लगातार बढ़ता पानी का जलस्तर तटवर्ती लोगों को दहशत में रखे हुए है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने कहा है कि बृहस्पतिवार को नौ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, हरिद्वार और देहरादून है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ड जारी किया है।

नदियों मे लगातार बढ़ता जलस्तर घातक साबित हो रहा है। मोहंड रो नदी में तेज पानी के बहाव में बालू लादे दो डंपर सहित दो युवक नदी के तेज बहाव में फंस गए। स्थानीय लोगों ने बाढ़ चौकी के सिपाहियों के साथ किसी तरह उन दोनों युवकों को निकाला।

टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच निर्माण कार्य तेज बरसात और वहां फैले कीचड़ की वजह से करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ। धूनाघाट-बरमतौला सड़क बुधवार को भी नहीं खुल सका, जो मंगलवार को तेज बारिश और सड़कों के कटान के कारण बंद कर दिया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story