Coronavirus: उत्तराखंड में शादी समारोह से 8 लोग गिरफ्तार, नहीं मांगी थी अनुमति

Coronavirus: उत्तराखंड में शादी समारोह से 8 लोग गिरफ्तार, नहीं मांगी थी अनुमति
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोनावायरस के 724 केस सामने आ चुके हैं।

उत्तराखंड में पुलिस ने शुक्रवार को एक मुस्लिम धर्मगुरु और एक दूल्हे सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन्हें इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि इन्होंने कोरोनावायरस लॉक डाउन के बीच शादी की अनुमति नहीं ली थी।



पुलिस ने बताया कि शादी वाले इलाके में ही 8 लोगों को quarantin किया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में शादी हो रही थी वह इलाका संवेदनशील है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोनावायरस के 724 केस सामने आ चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। साथ ही लोगों से भी अपील कर रही हैं की अपने घर में रहे सुरक्षित रहें।

Tags

Next Story