अलीराजपुर में 12 साल के बच्चे की हत्या से सनसनी

अलीराजपुर में 12 साल के बच्चे की हत्या से सनसनी
X
मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में एक बच्चे का मर्डर हो गया.

मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में एक बच्चे का मर्डर हो गया. खेत में बकरी घुसने की बात पर 12 साल के एक बच्चों लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. इसके बाद आरोपी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. दरअसल पूरा विवाद खेत में बकरी के घुसने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें 12 वर्षीय बालक रिंकेश की मारपीट के दौरान मौत हो गई. आपको बता दें कि बीते गुरुवार की शाम को रिंकेश (मृतक) अपने भाई के साथ बकरी चरा रहा था, तभी अचानक बकरियां राधू (आरोपी) के खेत में घुस गईं, जिससे आरोपी को तेज गुस्सा आ गया. इसके बाद आरोपी राधू दोनों भाइयों को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ा. तब रिंकेश का भाई तो वहां से भाग निकला, लेकिन रिंकेश को आरोपी राधू ने पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी राधू ने बालक को खूब पीटा. अंदरूनी चोट लगने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं घटना के बाद आरोपी बखतगढ़ थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. बहरहाल, बालक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story