भूख प्यास से तड़पती 17 गायों की मौत, बजरंग दल और गो सेवकों ने किया NH जाम

भूख प्यास से तड़पती 17 गायों की मौत, बजरंग दल और गो सेवकों ने किया NH जाम
X
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्कूल में बंद 17 गायों की भूख प्यास से दर्दनाक मौत को बड़ा मामला सामने आया है।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्कूल में बंद 17 गायों की भूख प्यास से दर्दनाक मौत को बड़ा मामला सामने आया है।

डबरा के समुदन गांव में बने शासकीय हाई स्कूल (Government High School) के कमरे में बंद सत्रह गायों (17 Cows ) की भूख प्यास से मौत हो गई। ग्रामीणों को जब बदबू आई तो स्कूल परिसर में ही उन्हें गड्डा कर गाड़ने का प्रयास करने लगे। गो सेवक और बजरंग दल को जैसे ही इसका सूचना लगी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इतनी संख्या में लोगों को देखकर मृत गायों को दफनाने वाले वहां से भाग खड़े हुए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story