आधी रात नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाता है उत्तराखंड का लाल, लक्ष्य को पाने की कहानी सुनकर हर कोई हैरान

19 साल का एक युवक जो देर रात नोएडा (Noida) की सड़कों पर बिना किसी की परवाह किए बगैर बस दौड़ रहा है। पीसने से लथपथ, चेहरे पर मुस्कान लिए अपने सपने को आंखों में संजोए 19 साल का प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) बस दौड़े चले जा रहा है। इस दौरान उस पर फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी (Vinod Kapdi) की नजर पड़ती है जो उसी रास्ते पर अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी विनोद कापड़ी ने तुरंत उसे गाड़ी से लिफ्ट देने का ऑफर भी किया लेकिन उसने उस ऑफर को बड़े प्यार से ठुकरा दिया और अपनी दौड़ को जारी रखा।
दरअसल प्रदीप मेहरा नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित मैकडोनाल्ड कंपनी में काम करता है, और फिर जब ये रात में नौकरी से छूटता है तो घर तक दौड़ लगाता है। वह आर्मी (Indian Army) के अपने सपने को पूरा करने के लिए रोज इसी तरह दौड़ का अभ्यास करता है। प्रदीप मेहरा का वीडियो बनाकर खुद विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर से शेयर किया है। इस दौरान कापड़ी उससे उसके बारे में पूछते हैं तो वो कहता है कि उसे घर जा कर अपने भाई के लिए खाना बनाना है। साथ ही प्रदीप ने बताया कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है।
ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रदीप ने कापड़ी को बताया कि वो कंपनी में नौकरी के बाद घर दौड़ते हुए ही जाता है क्योंकि उसके पास रनिंग करने का समय नहीं है, इसलिए उसे बस यही समय मिलता है रनिंग करने का ताकी वो सेना में भर्ती होने के सपने को पूरा कर सके। लेकिन फिर कापड़ी ने उसे लिफ्ट देने की कोशिश की तो उसने फिर से उसे ठुकरा दिया। प्रदीप ने बताया कि वो सुबह 8 बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना बनाता है और रोजाना नोएडा सेक्टर 16 से बरौला तक दस किलोमीटर दौड़ लगाता है।
This is PURE GOLD❤️❤️
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए
बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
साथ ही जब कापड़ी ने उससे कहा कि वो बहुत जल्द ही वायरल होने वाला है। तो इस पर उसने हंसते हुए कहा कि मुझे कौन पहचानेगा, लेकिन अगर वो वायरल हो भी जाता है तो ठीक है, क्योंकि वो कोई गलत काम नहीं कर रहा है। कापड़ी ने उसे अपने साथ डिनर करने का भी न्यौता दिया लेकिन उसने ये कहते हुए कापड़ी के ऑफर को ठुकरा दिया कि उसका भाई भूखा रह जाएगा अगर वो समय पर घर नहीं पहुंचा। प्रदीप ने बताया कि उसका भाई किसी प्राइवेट कंपनी में नाइट शिफ्ट करता है। इस दौरान कापड़ी ने प्रदीप की काफी तारीफ की और साथ ही उसे प्रोत्साहित भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS