Video: 5 साल के बच्चे ने की क्लासमेट के साथ बैठने की जिद, टीचर से बोला- अरे वो ही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा

Video: 5 साल के बच्चे ने की क्लासमेट के साथ बैठने की जिद, टीचर से बोला- अरे वो ही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा
X
Video: बचपन में हम सभी कुछ ऐसी हरकतें है जो याद करके हंसी आती है। ये बात इसलिए क्योंकि बचपन की मासूमियत किसी भी तरह के बंधन में नहीं बंधी होती। यह बस अपने हिसाब जीना जानती हैं। ऐसे ही एक मासूम की वीडियो सेशल मीडिया पर वायरल हो रही है देखिए वीडियो...

Video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं ये हमने सुना भी है और देखा भी है। ये जो एक बार ठान लेते हैं, वो करके ही मानते हैं, इसके लिए भले ही जिद ही क्यों न करनी पड़ी। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपनी क्लासमेट के साथ बैठने की जिद कर रहा है।


वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहा ये बच्चा अपनी क्लास में खड़ा है और मासूमियत से अपनी टीचर के सामने अपनी बात को रख रहा है। इस बच्चे की जिद को देखकर लग रहा है कि वो अपनी क्लासमेट के साथ बैठना चाहता था। वह जब अपनी क्लासमेट के पास बैठने गया तो लड़की ने मना कर दिया। इसके बाद इस बच्चे ने लड़की को काट लिया। इसलिए वह अपनी टीचर से कह रहा है कि वह वहीं बैठना चाहता है, क्योंकि वह उसे अच्छी लगती है। टीचर ने कहा कि कहीं और बैठ जाते क्या हो जाता, फिर बच्चे ने जवाब दिया कि मुझे उसी के पास बैठना है।

Also Read: दिल्ली मेट्रो के कोच में जमकर नाचे कावड़िया, वीडियो हो गया वायरल

टीचर ने कहा ऐसा क्यों तो बच्चे ने बोला कि- वह मुझे बहुत अच्छी लगती है। बच्चे के इस जवाब पर टीचर को हंसी आ जाती है। इस वीडियो को @SUBHASH CHANDRA नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। क्लिप को देखने के बाद कई यूजर ने बचपन के किस्से को साझा किया। वहीं कुछ लोग बच्चे की मासूमियत पर प्यार लुटा रहे हैं।

Tags

Next Story