Viral : रेस्टोरेंट का बाथरूम यूज करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं आपको भी न पढ़ जाए महंगा!

Viral : रेस्टोरेंट का बाथरूम यूज करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं आपको भी न पढ़ जाए महंगा!
X
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख कर हर किसी के होश उड़ गए।

आजकल बदलते वक्त के साथ-साथ लोग और जमाना भी बदल गया है। ये तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में हर छोटी से लेकर बड़ी चीज की एक कीमत तय होती है। कोई भी चीज आपको मुफ्त में नहीं मिलती। इस बात को सच कर दिखाया है एक रेस्टोरेंट (Restaurant) ने, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ग्राहक ने जब रेस्टोरेंट का बाथरूम यूज किया तो उससे पैसे वसूल लिए गए। सिर्फ इतना ही नहीं बिल में भी इस बात का जिक्र किया हुआ था। जब कस्टमर ने यह देखा तो उसके होश उड़ गए। बिल में बाथरूम (Bathroom) यूज करने के लिए ग्राहक से पैसे लिए और बकायदा लिखा कि किस वजह से वह पैसे लिए गए हैं।

अब समय ऐसा आ चूका है जब शायद आपको रेस्टोरेंट में खाना खाने के अलावा बाथरूम यूज करने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, बता दे की यह मामला ग्वाटेमाला के ला एस्क्विना कॉफी शॉप का बताया जा रहा है। नेल्सी कॉर्डोवा नाम की कस्टमर ने जैसे ही रेस्टोरेंट से बिल लिया तो वो उसे देखकर दंग रह गई। उस बिल में बाथरूम का उपयोग करने के लिए एक अतिरिक्त शुल्क लिया गया था। नेल्सी ने अपने बिल की एक रसीद की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। जिसमें ऑक्यूपेशनल स्पेस के लिए चार्ज दिखाया गया था। यह उसके द्वारा यूज किए गए बाथरूम का चार्ज था। जब सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल (Viral News) हुई तो लोगों ने रेस्तरां की आलोचना की है और इसे निंदनीय करार दिया है। इस पोस्ट को देखने के बाद वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इसे सही ठहराया।

ट्विटर पर वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि र्य है कि उन्होंने रेस्तरां में हवा के लिए शुल्क नहीं लिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैं इस रेस्टोरेंट में जा चुका हूं। मुझे कहना होगा कि अंदर बहुत खाली था। मुझे अब समझ में आया कि यह जगह क्यों खाली थी। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख कैफे ने भी अब इसका जवाब दिया है। उनका कहना है कि हमें इस घटना के लिए खेद है, यह एक बहुत ही गंभीर व अनैच्छिक त्रुटि थी। जिसे हमारे सिस्टम में पहले ही ठीक कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम पहले से ही प्रभावित व्यक्ति से उक्त धनवापसी करने और उसके नुकसान की भरपाई के लिए संपर्क करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Tags

Next Story