Jugaad Video: पिता का देसी स्वैग, दूध के कंटेनर में बैठाकर बच्चे को कराई सैर

Jugaad Video: पिता का देसी स्वैग, दूध के कंटेनर में बैठाकर बच्चे को कराई सैर
X
Jugaad Video: देशभर में जुगाड़ लगाने वालों की कमी नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नीचे देखिए वीडियो..

Jugaad Video: जुगाड बोले तो इंडिया, देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। बिगड़े काम को बनाने की ताकत जुगाड़ में है। भारतीय कुछ ऐसे जुगाड़ लगा लेते हैं कि उन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। गर्मी ज्यादा होने पर लोग ड्रम से कूलर तो कभी गधे और डंडे की मदद से पंखा बना देते हैं। आए दिन इंटरनेट जुगाड़ से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाओगे। नीचे देखें वीडियो..

कंटेनर में बैठाकर बच्चे को कराई सैर

हम सभी अपनी जिंदगी में तमाम जुगाड़ लगाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अपने बच्चे को दूध वाले कंटेनर में बैठा के घुमाने का सोचा है, शायद नहीं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता बाइक के साइड में बंधे दूध के कंटेनर के अंदर अपने छोटे बच्चे को बैठाया हुआ है। इसके साथ ही शख्स बाइक को लेकर फर्राटे से सड़क पर निकल पड़ता है। इस सफर में बच्चा भी खूब मजे कर रहा है, जिसकी खुशी आप क्लिप में देख सकते हैं।

एक्टर ने शेयर किया वीडियो

इस देसी स्वैग वाले वायरल वीडियो को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के ट्विटर पेज @Riteishd पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं।वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में जुगाड़ू बाप लिखा गया है। मोहित नाम के यूजर ने लिखा कि भारत में कुछ भी हो सकता है। माया नाम की यूजर ने लिखा कि क्या जुगाड़ है। ओम नाम के यूजर ने लिखा कि टैलेंट और केयर दोनों एक साथ क्या बात है। तो वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि यह जुगाड़ रिस्की भी हो सकता है।

Also Read: Viral Video: शाहरुख की Jawan देखने वेंटिलेटर मशीन के साथ थिएटर पहुंचा शख्स, अब वीडियो हो रहा वायरल

Tags

Next Story