Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स, पीएम मोदी और सीएम योगी भी आए नजर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद ( Gyanvapi Mosque) परिसर में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग पर जिला न्यायालय ने आज फैसला सुनाया हैं। इस मामले में वाराणसी जिला न्यायालय के न्यायाधीश एके विश्वेश की अदालत सुनवाई की। यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया हैं। कोर्ट ने श्रृंगार गौरी में पूजा के अधिकार के लिए दायर याचिका को सुनवाई के योग्य माना है। कोर्ट का फैसला आने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स (memes) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर कर रहे है। खबर लिखने तक #Gyanvapi का प्रयोग करते हुए 23 हजार से अधिक लोग ट्वीट कर चुके है। जिसके चलते मामला ट्रेंडिग पर चल रहा है।
ज्ञानवापी मामले में फैसले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
ज्ञानवापी मस्जिद केस में जज का फैसला आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। इनमें पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े नेताओं का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। डर जा गालिब नाम के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने 'तेरे इश्क के दीवानगी सर चढ़के बोले' वाले गाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, सीएम योगी को नाचते हुए एक वीडियो एडिट कर शेयर किया गया है। इस वीडियो को #GyanvapiCase के साथ कैप्शन में Mood Right Now लिखकर पोस्ट किया गया है।
#GyanvapiCase Mood right now pic.twitter.com/T4nkAbNv8a
— डर जा गालिब (@DarjaGhalib) September 12, 2022
Er.Arjun Tiwari के एक ट्विटर अकाउंट यूजर ने शिव और नंदी की फोटो को मीम्स बनाकर शेयर किया है जिसमें लिखा है नंदी जी का धैर्य और इंतजार कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.. हर हर महादेव लिखा है।
Patience & Wait of Nandi ji will never go in vain..
— Er.Arjun Tiwari🗨️ (@arjuntiwaribjp) September 12, 2022
Har Har Mahadev 🚩🚩#GyanvapiCase https://t.co/5sUxYZehxn pic.twitter.com/Ob1o0CMdJz
Shruti के ट्विटर अकाउंट यूजर ने नंदी के विशाल रूप का मीम्स बनाकर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है नंदी महाराज....चाड व्यक्तित्व जिन्होंने 350 साल से भी अधिक समय तक शिव जी का किया इंतजार है। इस पोस्ट में #GyanvapiCase #KashiVishwanath का प्रयोग किया है।
#GyanvapiCase #KashiVishwanath
— Shruti (@kadak_chai_) September 12, 2022
Nandi Maharj....Chad personality 🔥 who waited for more than 350 years for Shivji🙏🏻 pic.twitter.com/Q4Tw5U8VhY
सोशल मीडिया पर Kreately.in के नाम एक ट्वीटर अकाउंट यूजर ने पीएम मोदी के फोटो को मीम्स बनाकर लिखा है 'यहां भी खुदा वहां भी खुदा जहां नहीं है खुदा वहां कल खुदेगा'। इसके साथ #GyanvapiCase के साथ लिखा- हिंदुओं की भारी जीत, पूजा स्थल अधिनियम के तर्क पर मस्जिद की ओर से याचिका को वाराणसी की अदालत ने खारिज कर दिया।
Massive Victory for Hindus :
— Kreately.in (@KreatelyMedia) September 12, 2022
Plea by the mosque side on the Places of Worship Act argument rejected by Varanasi court.
Gyanvapi next hearing on September 22. #GyanvapiCase pic.twitter.com/CtTLpn3B1l
कोर्ट का फैसला आने के बाद लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर रहे है। आपको बता दें जज एके विश्वेश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में अंजुमन इंतजामिया समिति की याचिका खारिज की जाती है। जज ने कहा कि नियम 6/11 लागू होगा, 7/11 लागू नहीं किया जाएगा। जज ने आगे कहा कि ज्ञानवापी परिसर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाली 5 हिंदू महिलाओं द्वारा दायर किया गया मुकदमा 'सुनने योग्य' है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी। इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS