उच्च स्तरीय छानबीन कमेटी के समक्ष पेश हुए अजीत जोगी, जाने भूपेश बघेल को लेकर क्या बयान दिया

उच्च स्तरीय छानबीन कमेटी के समक्ष पेश हुए अजीत जोगी, जाने भूपेश बघेल को लेकर क्या बयान दिया
X
कमेटी के सामने पेश होने के बाद अजीत जोगी ने कहा कि एक बात तो बिल्कुल साफ हो गई है की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई की जा रही है. भूपेश बघेल बोल चुके हैं एक महीने में फैसले होगा हमारे खिलाफ होगा,

कमेटी के सामने पेश होने के बाद अजीत जोगी ने कहा कि एक बात तो बिल्कुल साफ हो गई है की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई की जा रही है. भूपेश बघेल बोल चुके हैं एक महीने में फैसले होगा हमारे खिलाफ होगा, तो आज तो करवाई हुई उससे बिल्कुल पुख्ता हो गया कि मुख्यमंत्री ने उनको निर्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस बीच में जो कुछ लोग आए हमारे पक्ष और विपक्ष में बातें कहीं उसके बारे में हमें कुछ बताएं ही नहीं और फैसला करने जा रहे थे. आज भी छुपा कर रखे थे जब हमने बार-बार इनसे पूछा कि कोई इस बीच में हमारे गांव में मुनादी कराई थी? क्या कुछ लोग आए थे? तब उन्होंने बताया कि कुछ लोग आए थे. उसका मतलब यह हर चीज छिपाकर करना चाह रहे हैं हमने इनको सुप्रीम कोर्ट का एक जजमेंट याकूब खान वाला प्रस्तुत किया. जिस पर यह है कि अगर कोई बात कही जाती है हमारे पक्ष या विपक्ष में तो उनको क्रास एग्जामिनेशन करने का अधिकार हमको है. जब हमने उनको दिखाया तो उन्होंने आज की कार्रवाई स्थगित कर दी.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story