Video: टोल प्लाजा के पास फिसली Ambulance, दिल के मरीज न देखें ये खौफनाक मंजर

एंबुलेंस (Ambulance) की सर्विस ऐसी होती है जिसे आपातकाल के समय ही बुलाया जाता है। ताकि उसके जरिए समय रहते किसी को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके और उसकी जान को बचाया जा सके। कई बार आपने देखा होगा की भारी ट्रैफिक में एंबुलेंस जाम में खड़ी रहती है और रास्ता न मिल पाने की वजह से मरीज की जान तक चली जाती है। अब एंबुलेंस से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सामने आया है। जिसमें एम्बुलेंस जाम में तो नहीं खड़ी पर भारी बारिश की वजह से रोड पर फिसल गयी है। बहुत सी जगहों पर बारिश की वजह से तूफान आया हुआ है। जगह-जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में ही कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी में कुंडापुर के पास शिरूर टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस फिसल गई। अगर आपका दिल थोड़ा सा भी कमजोर है तो आप इस वीडियो को बिल्कुल भी न देखें।
दरअसल हुआ ये की यहां पर लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके वजह से सड़के गीली थी और एम्बुलेंस का ब्रेक समय पर नहीं लग पाया। इस वजह से तेज रफ्तार एंबुलेंस का बैलेंस बिगड़ा और वह टोल प्लाज से जा टकराई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। एम्बुलेंस के एक्सीडेंट का ये वीडियो काफी डराने वाला था। यह हादसा टोल प्लाजा के सीसीटवी कैमरे में कैद हो गया और इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आयी। इस घटना की सीसीटीवी में दिख रहा है कि एंबुलेस को आता देख एक गार्ड दो बैरियर तो समय रहते हटा देता है, लेकिन जैसे ही तीसरे बैरियर को हटाने लगता है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस बेकाबू हो जाती है। जिससे उसका पीछे का दरवाजा खुल जाता है। एंबुलेस में सवार लोग और मरीज उससे बाहर आकर गिर जाते हैं। इसके बाद एंबुलेंस फिसलते हुए एक साइड में जा गिरती है। उसमें से ड्राइवर निकलते हुए दिखता है।
Horrific accident of Ambulance at Shirur toll plaza near #Kundapur just now @dp_satish @prakash_TNIE @Lolita_TNIE @BoskyKhanna pic.twitter.com/b9HEknGVRx
— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) July 20, 2022
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि तेज रफ्तार एंबुलेस बारिश की वजह से बुरी तरह से फिसल गयी। जिसके चलते ये भयानक हदासा हुआ। इस हादसे में मरने वालों में एक टोलकर्मी भी शामिल है। हादसे में एंबुलेंस में सवार लोगों और एक टोल प्लाजा कर्मी की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो ही हालत नाजुक है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग लगातार इस हादसे पर अपना दुःख प्रकट कर रहें हैं। वहीं कुछ लोग इसमें टोल प्लाजा वाले की ही गलती बता रहें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS