नन्हीं सी बत्तख के सामने सांडों के झुंड ने टेके घुटने, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी बड़ी बात

नन्हीं सी बत्तख के सामने सांडों के झुंड ने टेके घुटने, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी बड़ी बात
X
ये वीडियो बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए आनंद महिंद्रा ने बताया कि मोटिवेशन कैसा होना चाहिए?

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर हैरानी के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। कभी-कभी छोटे से जानवर या पक्षी को देखकर आपको हैरानी होगी, इसकी वजह उनकी हिम्मत और आत्मविश्वास होता है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसे देखकर एक पल को आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

ये वीडियो बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए आनंद महिंद्रा ने बताया कि मोटिवेशन कैसा होना चाहिए? दरअसल वीडियो में एक बत्तख अकेले सांडों के झुंड का सामना कर रही है वो भी बिना डरे। बत्तख अपने आत्मविश्वास से सांडों के झुंड के पसीने छुड़ा देती है। अभी तक इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि 8 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में एक बत्तख अकेले सांडों और गायों के झुंड से भिड़ जाती है। सांडों का झुंड बत्तख को चारों तरफ से घेरे हुए है और एक-एक करके उसे मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन बत्तख डरती नहीं है और उनका डटकर सामना करती है। छोटी सी बत्तख के सामने सांड घुटने टेकते नजर आए। बत्तख के जोश के सामने सांडों की एक नही चलती है और वो सब पीछे हटने लगते हैं। ये वीडियो वाकई आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags

Next Story