Video Viral: चींटी ने दिखाई दरियादिली, अपने ऊपर से दोस्तों को लक्ष्य तक पहुंचाया- देखें वायरल वीडियो

Video Viral: चींटी ने दिखाई दरियादिली, अपने ऊपर से दोस्तों को लक्ष्य तक पहुंचाया- देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया इन दिनों एक बहुत की शानदार वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में कई चींटियां (Ant Video Viral) दिखाई पड़ रही हैं, जो ऊंचे पत्ते पर जाना चाहती हैं।

Video Viral: सोशल मीडिया इन दिनों एक बहुत की शानदार वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में कई चींटी (Ant Video Viral) दिखाई पड़ रही हैं सभी चींटियां एक ऊंचे पत्ते पर जाना चाहयती हैं। लेकिन पत्ते की ऊंचाई अधिक होने के कारण वे वहां पर नहीं पहुंच पा रही हैं। बार-बार कोशिश करने के बावजूद जब वो वहां नहीं चढ़ पाती हैं तो एक चींटी (Ant video) को एक आइडिया आता है। चींटी अपनी भाषा में अपनी साथियों से बात करती है। इसके बाद में उस चींटी के आइडिया के कारण सभी चींटी उस पत्ते पर चढ़ जाती हैं लेकिन जो चींटी उन सभी के लिए यह आइडिया देती है। वह वहीं की वहीं रह जाती है।

चंद सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। वायरल वीडियो में सबसे बड़ी यह हैँ कि जो चींटी सब की मदद करती हैं अंत में वहीं उस पत्ते पर नहीं चढ़ पाती है। लोग इस वीडियो को देखकर चींटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं लेकिन उस प्यारी चींटी के पत्ते पर नहीं चढ़ने से इमोशनल हो जाते हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जैसे-जैसे अन्य चींटियाँ अपने गंतव्य पर चढ़ती हैं, सहायक चींटी अकेली खड़ी दिखाई देती है। "यह अब तक की सबसे दुखद फिल्म है। वीडियो को चार मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

वायरल वीडियो को ट्विटर पर Holy Cow नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 5.1M views मिल चुके हैं। वहीं 53 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि जिसने सबकी मदद की उसकी मदद किसी ने नहीं की। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि चींटी के साथ यह गलत हुआ।

Tags

Next Story