Video Viral: ढोल की आवाज सुनकर सबकुछ भूल बैठी आंटी, मस्तमौला होकर करने लगी डांस

शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है, और इस दौरान शादियों में दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के अलावा जो एक चीज सब देखना पसंद करते हैं वो लोगों का अजीबोगरीब डांस (Weird Dance) है। इस दौरान डांस फ्लोर पर एक से बढ़कर एक डांसर मिल जाएंगे। कुछ तो बेहतरीन होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है। अजब गजब के डांस के वीडियो काफी वायरल (Dance Video Viral) होते रहते हैं, इन वीडियो में सबसे ज्यादा आंटियों के डांस वीडियो (Aunty dance Video Viral) होते हैं। जो वाकई काफी मजेदार होते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि आंटियों के डांस वीडियो काफी ट्रेंड में है, फिर चाहे वो ऋतिक रोशन की फैन आंटी हो या फिर शराब के नशे में धुत आंटी हर कोई इन्हीं आंटियों के डांस का दिवाना हो रहा है।
इसी से जुड़ा एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है, हालांकि ये वीडियो पूराना है। लेकिन इसके चर्चे एक बार फिर लोगों की जुबान पर हैं। इस वीडियो में एक आंटी ढोल की ताप सुनते ही ऐसे नाचना शुरु करती हैं जिन्हें देख आप भी बिना हंसे नहीं रह सकते। आंटियों के डांस वीडियो काफी ट्रेंडिंग में है, लोग भी ये वीडियो काफी पसंद है। हो भी क्यों ना एंटरनेट करने में आंटियां पीछे नहीं रहती अपने डांस और अपनी एंक्टिंग से ये लोगों को गुदगुदाने का काम कर रही हैं। ये वीडियो यूट्यूब पर Sandeep Kainth नाम के चैनल ने शेयर किया है। हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, साथ ही कई लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि, शुरु में तो पीले रंग का सूट पहने आंटी अकेले ढोल की ताप पर जबरदस्त और मस्तमौला अंदाज में डांस करती हैं, तभी उन्हें बीच में दूसरी आंटी का साथ मिलता है लेकिन पीले सूट वाली आंटी का स्वैग खत्म नहीं होता फिर एक और आंटी भी उन्हें ज्वाइन करती है। आखिर में सब थक हार के बैठ जाती हैं लेकिन पीले सूट वाली आंटी बिना रुके लगातार डांस करती रहती है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS