Viral Video: आंटी ने किया इस अनोखे अंदाज में डांस, खौफ के कारण हाथ जोड़ने लगे लोग

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल (Viral) होता रहता है। कभी जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो (Wild Animals Video), तो कभी इंसानों के मजेदार वीडियो (Funny Video) ट्रेंड करते रहते हैं। इन दिनों शादियों का सीजन है तो शादी से जुड़े वीडियो (Wedding Video) भी काफी व्यूज और लाइक्स बटोरते हैं। शादी में लोगों द्वारा किए जाने वाला हर तरह का डांस देखने लायक होता है। जितने लोग उतने ही तरीके के डांस, इन लोगों को डांस करते हुए देखना वाकई काफी मजेदार होता है। फिर चाहे वो किसी पुरुष का हो या महिला का लोगों को इनका डांस काफी पसंद आता है। काफी दिनों से आंटियों के डांस वायरल (Dance Viral) हो रहे हैं। कभी कोई आंटी नशे में धुत होकर डांस करती है तो कोई अपने पसंदीदा गाने को सुनकर अतरंगी स्टेप्स करना शुरु कर देती हैं।
इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो भी एक आंटी के डांस से जुड़ा हुआ है। ये आंटी अचानक बड़े ही अनोखे ढंग से डांस करना शुरु करती हैं कि हर कोई इन्हें ही देखने लगता है। वहीं इन्हें देखकर तो कुछ लोग इस कदर डर जाते हैं कि हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। वायरल वीडियो यूट्यूब पर ImRan Nagori नाम के चैनल ने शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा कि, भारतीय शादी में महिला का डांस। ये वीडियो काफी मजेदार है, एक पल के लिए ये वीडियो साधारण सा लग रहा है, लेकिन फिर दूसरे ही पल आंटी अचानक 'जंपिंग जैक' बन जाती हैं, जी हा! आंटी को देखकर ऐसा ही कुछ लगेगा।
हालांकि, ये वीडियो सालों पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को लगभग 1 लाख तक व्यूज मिले हैं जबकि कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। कुछ लोग तो इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि वीडियो में आप देखेंगे कि, शादी के समारोह में कई सारी महिलाएं एक जगह एकत्रित हुई हैं, हर कोई अपने-अपने अंदाज में डांस कर रहा है। तभी बगल में खड़ी एक आंटी अचानक उछल-उछल कर डांस करने लगती है, बता दें कि उनकी गोद में एक बच्चा भी है जो उन्हें देखकर रोने लगा। आंटी बिना रुके उछल-उछल कर डांस कर रही हैं बच्चे की मां उन्हें देखकर डर जाती है। वहीं दूसरी महिला उनसे बच्चे को ले लेती है लेकिन आंटी है कि अपना डांस जारी रखती है। आंटी का डांस देख कर हर कोई डर जाता है और हाथ जोड़ने लगता है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंस कर बुरा हाल हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS