Video: आंटी ने 'Bang Bang' गाने पर डांस कर उड़ाया गर्दा, जमीन पर बैठकर किए अतरंगी स्टेप्स

Video: आंटी ने Bang Bang गाने पर डांस कर उड़ाया गर्दा, जमीन पर बैठकर किए अतरंगी स्टेप्स
X
फिलहाल इन दिनों भी एक आंटी का सुपर डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी किसी शादी में है और वहां स्टेज पर वो इस तरह डांस करती है कि हर कोई डांस फ्लोर पर उनका डांस देखकर हैरान रह जाता है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन डांस से जुड़े वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। लोगों में डांस को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है, ये कहना गलत नहीं होगा कि डांस एक थैरेपी है, जो लोगों के दुख, तनाव को कम करता है। डांस एक आर्ट है जो हर तकलीफ को दूर करने में सहायक है, सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो काफी मिल जाएंगे। बच्चा हो, जवान हो या फिर बुजुर्ग हर कोई डांस करना पसंद करता है। शादी, पार्टी में लोगों का डांस करना आम बात है। वहीं इन दिनों आंटियों के डांस के वीडियो काफी वायरल (Dance Video Viral) हो रहे हैं।

कभी सुर्खियों में होता है कि आंटी ने शराब पीकर डांस किया है, तो कभी आंटी अपने पसंदीदा गाने पर डांस करती नजर आ जाएंगी। फिलहाल इन दिनों भी एक आंटी का सुपर डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी किसी शादी में है और वहां स्टेज पर वो इस तरह डांस करती है कि हर कोई डांस फ्लोर पर उनका डांस देखकर हैरान रह जाता है।

एक मिनट के वीडियो में आंटी बॉलीवुड के सुपरस्टार और बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन के गाने पर इस तरह से डांस करती है कि वो अपने डांस से पूरे फ्लोर पर गर्दा उड़ा देती हैं। यही नहीं वो अपने बेहतरीन डांस मूव्य और स्टेप्स से सबको हैरान कर देती हैं। बता दें कि ये वीडियो यूट्यूब पर Naresh deo Vlogs नाम के चैनल ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लोग देख रहे हैं।

साथ ही वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक आंटी डांस फ्लोर पर कुछ लोगों के साथ डांस कर रही हैं। तभी अचानक ऋतिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग का टाइटल सॉन्ग बजने लगता है। फिर क्या आंटी को भी जोश चढ़ता है और थोड़ी देर के लिए खुद को कटरीना कैफ समझने लगती हैं। बिना किसी से शर्माए बस इस गाने पर झन्नाटेदार डांस करने लगती हैं। इस दौरान वो फ्लोर पर बैठकर भी अतरंगी से स्टेप्स करती हैं, ये सब देखकर उनके साथ डांस कर रहे लोग हैरान रहकर आंटी को देखने लगते हैं। लेकिन आंटी नहीं रुकती वो एक-एक स्टेप्स हुबहू ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की तरह करती हैं। इस वीडियो को देखकर आसपास के लोगों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी लोटपोट होकर हंसने को मजबूर हो गए हैं।

Tags

Next Story