Video Viral: अपना पसंदीदा गाना सुनते ही फुल फॉर्म में आई आंटी, 'तारे गिन गिन याद...' गाने पर डांस कर गिराई बिजली

Video Viral: अपना पसंदीदा गाना सुनते ही फुल फॉर्म में आई आंटी,  तारे गिन गिन याद... गाने पर डांस कर गिराई बिजली
X
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला जब डांस फ्लोर पर आती हैं तो सभी उसे देखते रह जाते हैं।

शादियों का सीजन (Wedding season) शुरु हो गया है, इस कारण अब हर दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल (Video Viral) होंगे। इन वीडियो में ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो होते हैं या फिर डांस वीडियो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन्हीं डांस वीडियो में अगर किसी आंटी का वीडियो वायरल होता है तो फिर शादी में चार चांद लग जाते हैं।

महिला ने किया जबरदस्त डांस

अक्सर शादी में लोग दोस्तों के साथ डांस करते नजर आते हैं, किसी भी पार्टी में अगर चार दोस्त मिल जाते हैं तो फिर वो माहौल बना देते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक महिला जब डांस फ्लोर पर आती हैं तो सभी उसे देखते रह जाते हैं। अब बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग तारे गिन गिन बज रहा हो तो कोई अपने आप को कैसे रोक पाएगा। ऐसा ही कुछ इन मोहतर्मा के साथ भी हुआ। जैसे ही ये पंजाबी गाना बजा महिला फ्लोर पर आईं और गर्दा उड़ा दिया, हर कोई इन्हें ही देखता रह गया। आप भी इनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे।

महिला के डांस की हर कोई कर रहा है तारीफ

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर honeysingh.2013 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखेंगे कि शादी के मौके पर एक महिला किनारे खड़ी है, तभी सुखबीर का गाना तारे गिन गिन याद'च तेरी मैं ता जागा राता नू... बजता है और पार्टी में पहुंचे मेहमान डांस करना शुरु कर देते हैं। इस दौरान ये महिला डांस करने के लिए पहले ही तैयार रहती है लेकिन मौका नहीं मिल पाता। गाने की धुन जैसे ही इनके कान में पड़ती हैं महिला फुल एनर्जी के साथ बिना रुके बेहतरीन स्टेप्स के साथ डांस करना शुरु कर देती है।

वहीं महिला का डांस देख आसपास मौजूद सब लोग हैरान हो जाते हैं। महिला के डांस की तारीफ करते नहीं थकते हैं। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को हजारों व्यूज मिले हैं।

Tags

Next Story