Video Viral: कुत्ते को सबक सिखाना चाहता था बच्चा, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा उसे देख पेट पकड़कर हंसेंगे

Video Viral: कुत्ते को सबक सिखाना चाहता था बच्चा, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा उसे देख पेट पकड़कर हंसेंगे
X
जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है उसे देखकर आपको इस बच्चे पर और ज्यादा प्यार आ जाएगा साथ ही इसे देखकर तो आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ वायरल हो या ना हो लेकिन बच्चों से संबंधित वीडियो (Child Video) लोगों को बेहद पसंद आते हैं। कभी इनकी शरारत तो कभी इनका प्यार भर अंदाज हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है। लेकिन कुछ बच्चे इतनी शरारत करते हैं कि उनकी शरारतों से बड़े भी चकरा जाते हैं। पंगे लेने में भी ये बच्चे किसी से पीछे नहीं रहते फिर चाहे सामने जो भी हो, इन्हें तो बस सबकी नाक में दम कर देते हैं। वहीं अगर इन्हें कोई धमकाए तो फिर ये उनका जीना इस तरह से मुश्किल कर देते हैं कि आखिर में उन्हें इनके सामने झुकना ही पड़ता है। हालांकि, जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है उसे देखकर आपको इस बच्चे पर और ज्यादा प्यार आ जाएगा साथ ही इसे देखकर तो आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चे का सामना कुत्ते से होता है, दोनों एक-दूसरे को देखकर एक अपने ताकत होने का सबूत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन फिर अचानक जो देखने को मिलता है वो किसी की भी कल्पना से परे है। वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे पर कुत्ता बिना रुके भौंके जा रहा है, बच्चा उसे सबक सिखाने के लिए ज्यौं ही उसकी तरफ बढ़ता है, सामने से कुत्ता भी भौंकते हुए बच्चे की तरफ भागने लगता है। फिर क्या बच्चे ने ना आव देखा न ताव देखा और वहां से रोते हुए नौ दो ग्यारह हो गया। बच्चे और कुत्ते को देखकर सोशल मीडिया पर लोग बिना हंसे नहीं रह पा रहे हैं।

बता दें कि, ये वीडियो पुराना है, लेकिन अभी भी लोगों में इस वीडियो के प्रति उतना ही क्रेज है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vijaynathnishad708 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 80 हजार से भी ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

Tags

Next Story