Video Viral: खाने के लिए बंदर ने की तगड़ी चालाकी, शख्स को जाल में फंसाकर की मुनाफे की डील

Video Viral: खाने के लिए बंदर ने की तगड़ी चालाकी, शख्स को जाल में फंसाकर की मुनाफे की डील
X
बंदर जितने शरारती होते हैं उतने ही बुद्धिमान भी होते हैं। ये इंसानों की तरह ही तिकड़म लगाकर अपना काम निकलवा लेते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता।

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों से जुड़े वीडियो (Animals Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कभी हमें जानवरों के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिलती है तो कभी उनका शरारत भरा अंदाज हर किसी का दिल मोह लेता है। वहीं अगर शरारती जानवरों की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है बंदर (Monkey) का जो शरारत में सबसे पहले नंबर पर होते हैं।

बंदर ने किया शख्स को मजबूर

बंदर जितने शरारती होते हैं उतने ही बुद्धिमान भी होते हैं। ये इंसानों की तरह ही तिकड़म लगाकर अपना काम निकलवा लेते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता। कुछ इसी तरह का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। जो काफी मजेदार है, इस वीडियो में आपको बंदर तो दिखेगा लेकिन वो कुछ ऐसा काम करता है जिसे देख आप भी कहेंगे क्या ट्रिक अपनाई इस बंदर ने। उसने अपनी चालाकी दिखाते हुए शख्स को उसे खाना देने के लिए मजबूर कर दिया।

बंदर ने चुराया सामन

2 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं इसे ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, बंदर जालीदार जंगले पर बैठा है और उसके हाथ में शख्स का चश्मा है जिसे वो तभी शख्स को देता है जब शख्स बंदर को खाना दे। क्योंकि बंदर काफी भूखा लग रहा है, इसलिए वो शख्स का चश्मा ले लेता है और उसे उसका चश्मा तभी देता है जब उसे खाने को कुछ मिलता है। बंदर ने अपनी इस चालाकी से खुद का पेट भर लिया वहीं उसकी चालाकी का ये वीडियो भी वायरल हो गया।

लोगों ने इस वीडियो को देखकर बंदर के दिमाग की खूब तारीफ की है। वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturetallent नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

Tags

Next Story