Video Viral: चोरी के लिए बंदर ने कुत्ते के साथ मिलकर लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देखकर नहीं होगा विश्वास

Video Viral: चोरी के लिए बंदर ने कुत्ते के साथ मिलकर लगाया तगड़ा जुगाड़, वीडियो देखकर नहीं होगा विश्वास
X
दरअसल, एक बंदर और कुत्ता आपस में मिलकर चोरी के लिए इतना तगड़ा जुगाड़ भिड़ाते हैं जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा।

सोशल मीडिया (Social Media) की मजेदार दुनिया में कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। यहां कभी कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि दिल खुश हो जाता है, तो कुछ ऐसा भी दिखता है जिसे देख सबकी आंखें नम हो जाती हैं। हंसते हंसते लोटपोट कर देने वाले वीडियो (Video) अधिकतर सभी को भाते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है, अमूमन ऐसा देखने को नहीं मिलता है, इसलिए आपको देखने पर हैरानी होगी। इंसानों को जुगाड़ लगाकर काम निकालते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी जानवरों को देखा है? शायद आपका जवाब नहीं में होगा। दरअसल ऐसा हुआ है, एक बंदर और कुत्ता आपस में मिलकर चोरी के लिए इतना तगड़ा जुगाड़ भिड़ाते हैं जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा।

कुत्ता और बंदर के बीच दोस्ती तो दूर की बात है ये दोनों कभी एक-दूसरे के सामने आते भी नहीं है। अगर आए तो, जान के दुश्मन बन जाते हैं। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में इसके उल्ट है, वीडियो में देखेंगे कि कुत्ते की पीठ पर बंदर बैठा हुआ है, और वो चोरी कर रहा है। इन दोनों जानवरों ने ये तिकड़म दुकान से चोरी करने के लिए लगया है। जहां कुत्ते की पीठ पर बंदर चढ़ा हुआ है, और वो खाने की चीज चुरा रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है। ये वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही लोगों को ये पसंद भी आ रहा है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, लड़ना नहीं है मिलकर रहना है। तो दूसरा यूजर लिखता है, ये वीडियो देखने के बाद मुझे मेरा दोस्त याद आ गया।

Tags

Next Story