Monkey Video: बंदर ने संभाला ऑफिस का कार्यभार, Computer के सामने बैठकर की Typing हो गए वायरल

Monkey Video: बंदर मामा पहन पजामा दावत खाने आए, ढीला कुर्ता, टोपी जूता पहन... बहुत इतराए ये कविता हम सभी ने बचपन में तो जरूर ही पढ़ी होगी। सोशल मीडिया पर बंदरों की अजीबोगरीब हरकतों से जुड़े हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वे कभी छतों पर छलांग लगाते हुए तो कभी करतब करते हुए नजर आते हैं। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर बंदर से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
बंदर मामा के ऊपर ऑफिस का कार्यभार
सोशल मीडिया पर इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों से जुड़े वीडियो भी वायरल होते रहते है जिन्हें देखने के बाद उन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर ऑफिस के अंदर कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर सिस्टम का की बोर्ड चला रहा है। बंदर की टाइपिंग देखकर ऐसा लगेगा मानो कोई इंसान टाइपिंग कर रहा है।
अभ्यर्थियों का इंतज़ार हुआ खत्म, अब रिज़ल्ट जारी होने ही वाला है.. 😆😂 pic.twitter.com/BFwWZjV9VF
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) September 18, 2023
काम करते हुए चेयर मैन बंदर मामा
इस वायरल वीडियो को @BiharTeacherCan नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सुधांशु नाम के यूजर ने स्माइली का एमोजी शेयर करते हुए लिखा कि मानव प्रजाति अब संकट में है। सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि चेयरमैन साहब बड़ी तल्लीनता से अपना काम कर रहे हैं। तो वहीं सुजीत नाम के यूजर ने लिखा कि 18 घंटे तक काम करने वाला। बंटी नाम के यूजर ने लिखा कि टिकट काउंटर पर बैठे साहब, बोलो कहा का टिकट चाहिए। विक्रम नाम के यूजर ने लिखा कि शर्म आनी चाहिए बिहार वालो अपनी खुद इज्जत खराब कर रहे हो। ये अपने आपको ही नाकारा बता रहे हैं वो तो बेचारा बंदर हैं इसका मतलब वहां के कर्मचारी इतने ही निठ्ठले हैं।
Also Read: Viral Video: शाहरुख की Jawan देखने वेंटिलेटर मशीन के साथ थिएटर पहुंचा शख्स, अब वीडियो हो रहा वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS