Free Ice cream Video: फ्री आइसक्रीम खाने के लिए लोगों ने लगाए ठुमके, नेटिजन्स ने किए फनी कमेंट

Free Ice cream Video: फ्री आइसक्रीम खाने के लिए लोगों ने लगाए ठुमके, नेटिजन्स ने किए फनी कमेंट
X
Free Ice cream Video: फूड कंपनी अपने कस्टमर को खुश रखने के लिए तरह-तरह की स्कीम निकालती रहती है। कभी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर तो कभी कुछ प्राइज में अनलिमिटेड फूड। ऐसे ही ऑफर को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...

Free Ice cream Video: अगर आपको अनजान लोगों के बीच डांस करने को कहा जाए तो ज्यादातर लोग मना कर देंगे। लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि डांस करने के बदले में आपको फ्री आइसक्रीम खाने को मिलेगी, तो आप क्या करेंगे। इसके लिए भी कुछ लोग शायद हिचकिचाएंगे और कुछ लोग बेपरवाह होकर डांस करने लग जाएंगे।

आप सोच रहे होंगे कि डांस कर फ्री आइसक्रीम का ऑफर कौन देगा, तो आपको बता दें कि बेंगलुरु में एक आइसक्रीम शॉप है, जो अपने कस्टमर के लिए फ्री आइसक्रीम का एक्साइमेंट ऑफर लेकर आई है। आपको सिर्फ इस शॉप पर जाकर डांस करना है। अगर शॉप कीपर को आपका डांस पसंद आता है, तो वह आपको फ्री आइसक्रीम देगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आइसक्रीम सेलर अच्छा डांस करने वाले लोगों को फ्री में आइसक्रीम दे रहा है। क्लिप के शुरुआत में दो शख्स शॉप के बाहर लगा हुआ एक पेंपलेट देखते हैं, उस पर लिखा हुआ है कि फ्री आइसक्रीम स्कूप के लिए डांस करें। उसके बाद वे दोनों डांस करते हुए शॉप के अंदर आते हैं। देखते ही देखते शॉप लोगों से भर जाती है।

Also Read: समोसा बेचने वाले बुजुर्ग ने दी जीवन की ऐसी सीख, जिसे जानकर सलाम करेंगे आप

बुजुर्ग बच्चे और बड़े सभी ने दिखाए डांस मूव्स

क्लिप में देख सकते हैं कि बच्चे तो बच्चे बुजुर्गों ने भी तरह तरह के डांस मूव्स दिखाए। जिन लोगों के डांस मूव्स सेलर को पसंद आए, उन सभी लोगों को फ्री में आइसक्रीम दी गई। इस वायरल वीडियो को Sach Kadwa Hai नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। धरा नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इंट्रोवर्ट लोग पैसे वाली आइसक्रीम खाते हुए कोने में खड़े होकर रो रहे हैं। रोलन नाम के यूजर ने लिखा कि स्मार्ट मार्केटिंग।

Tags

Next Story