Video: ये शख्स बिना ओपनर के खोल देता है कोल्ड ड्रिंक की बॉटल का ढक्कन, वीडियो देखकर सीख लें...

Video: ये शख्स बिना ओपनर के खोल देता है कोल्ड ड्रिंक की बॉटल का ढक्कन, वीडियो देखकर सीख लें...
X
Viral Video: देश-दुनिया (Country-World) में कोल्ड ड्रिंक और बीयर (Beer) के काफी शौकिनों को आपने देखा होगा। लेकिन एक बीयर शौकिन (Fond) की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा शख्स बड़े ही निराले ढंग से बीयर की बोतल का ढक्कन खोल रहा है।

Viral Video: देश दुनिया (Country-World) में कोल्ड ड्रिंक और बीयर (Beer) के काफी शौकिनों को आपने देखा होगा। लेकिन एक बीयर शौकिन (Fond) की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा शख्स बड़े ही निराले ढंग से बीयर की बोतल का ढक्कन खोल रहा है। हर कोई यह देखकर हैरान है। लोग बीयर की बोतल खोलने को कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं पर जूते के फीतों से बोतल खोलने की कला तो कम ही लोगों में होती है।

ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। लोग इसकी काबलियत के दीवाने हुए जा रहे हैं। तारीफ होनी बनती भी है क्योंकि ये अनोखा टैलेंट जो हैं। शराबियों की जमात में ये शख्स आइंस्टाइन से कम नहीं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स टेबल पर पैर रखता है। इस टेबल पर बीयर की कई सारी बोतलें हैं। फिर वो जूते के फीते को खोलता है। बीयर की बोतल उठाता है, ढक्कन में फीता लपेटता है और ढक्कन खोल देता है। ट्विटर पर ये वीडियो Hold My Beer अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, इसे अब तक 48.8K views मिले हैं। लोग इस शख्स के हुनर की बात कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स काफी मजेदार हैं।

Tags

Next Story