Video Viral: भाभी ने पार्टी में किया धमाकेदार डांस, ठुमकों के दिवाने हुए लोग, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: भाभी ने पार्टी में किया धमाकेदार डांस, ठुमकों के दिवाने हुए लोग, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक भाभी (sister-in-law) के डांस (Dance) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम अब तक 257038 Likes मिल चुके हैं।

Video Viral: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों एक भाभी (sister-in-law) के डांस (Dance) का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम अब तक 257038 Likes मिल चुके हैं। भाभी के इस डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग जमकर वीडियो को लाइक कर रहे हैं। वैसे तो शादी और पार्टियों में डांस करना कोई नई बात नहीं। अक्सर लोग इन इवेंट्स में जमकर मजे करते हैं। पर कई बार डांस के कुछ वीडियोज वायरल हो जाते हैं।

ऐसा ही ये वीडियो लोगों की पहली पसंद बन गया है। वायरल वीडियो में दिखता है कि शादी में गाने बज रहे हैं। तभी भाभी को डांस करने के लिए बुलाया जाता है। भाभी भी स्टेज पर आकर डांस शुरू करती हैं। और खूब ठुमके लगाती है। ये वीडियो इंसटाग्राम पर divyankagupta42 ने शेयर किया।

इस वीडियो में भाभी ने तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर जमकर डांस किया है। आपको बात दें कि divyankagupta42 पर ऐसे कई डांस के वीडियो डले हुए हैं।

Tags

Next Story