वायरल वीडियो: शख्स पर कूदा मगरमच्छ, करने लगा कुचलने की कोशिश फिर जो हुआ यकीन कर पाना मुश्किल

वायरल वीडियो: शख्स पर कूदा मगरमच्छ, करने लगा कुचलने की कोशिश फिर जो हुआ यकीन कर पाना मुश्किल
X
दरअसल मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें एक मगरमच्छ एक शख्स को जमीन पर कुचल रहा है। जिसे देख आप चौंक जाएंगे।

पानी का दैत्य मगरमच्छ (Alligators) ज्यादातर भूखे ही होते हैं। आधे टन से भी ज्यादा वजनी मगरमच्छ के चंगुल में जो फंस गया उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ये वजन में जितना भारी होता है उतना ही बड़ा भी होता है। मगरमच्छ करीब 11.2 फीट तक लंबा हो सकता है। लेकिन अगर यही वजनी मगरमच्छ किसी के ऊपर गिर जाए तो क्या होगा?

दरअसल मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें एक मगरमच्छ एक शख्स को जमीन पर कुचल रहा है। जिसे देख आप चौंक जाएंगे। हालांकि, मगरमच्छ शख्स को खाने या मारने की कोशिश नहीं कर रहा है बल्कि उसे बार-बार कुचल रहा है.

बता दें कि अमेरिका के यूट्यूबर जे ब्रीवर, जो The Reptile Zoo Prehistoric Inc. के प्रेसिडेंट और फाउंडर हैं। उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जहां एक मगरमच्छ उनके ऊपर लगातार कूद रहा है। ब्रीवर अक्सर जानवरों के साथ बिना डरे उन्हें प्यार करते हैं और उनके साथ खेलते हुए भी नजर आते हैं।

इस विशालकाय मगरमच्छ का नाम डार्थ गेटर है, जो जू और ब्रीवर को अच्छे से पहचानता है। वह ब्रीवर के साथ खेल रहा है, उसने जे का चेहरा भी पूरी तरह से ढक दिया है। इस दौरान ब्रीवर को भी उसके साथ खेलते हुए काफी मजा आ रहा है और वो लगातार हंस रहे हैं। बता दें कि इस दौरान मगरमच्छ का मुंह बांध रखा है। इस वीडियो को अबतक कई लोग देख चुके हैं साथ ही कई लोग 1 लाख से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है।

Tags

Next Story