Video: बिहार में खुली शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल, एक ही Blackboard पर पढ़ाई जा रही हिन्दी-उर्दू

Video: बिहार में खुली शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल, एक ही Blackboard पर पढ़ाई जा रही हिन्दी-उर्दू
X
दरअसल इन दिनों बिहार के एक स्कूल का वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

बिहार सरकार (Bihar govt.) शिक्षा (Education) के क्षेत्र में कितने ही विकास के दावे कर ले जमीनी स्तर पर वो खोखले साबित हो रहे हैं। बिहार में शिक्षा व्यवस्था कागजों पर ही बेहतर है, हकीकत तो डराने वाली है। दरअसल इन दिनों बिहार के एक स्कूल का वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक प्राइमरी स्कूल में दो टीचर हिन्दी और उर्दू एक साथ एक ही बोर्ड पर पढ़ा रहे हैं। क्लासरूम की हालात तो बच्चों की भीड़ बता रही है।

हिंदी और उर्दू पढ़ाने के लिए एक ही ब्लैकबोर्ड

बता दें कि, बिहार के एक सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल होने के बाद इसे बेहद खेदजनक स्थिति के रूप में देखा जा सकता है, जिसमें दो स्कूल शिक्षकों को एक क्लास को दो अलग-अलग भाषाओं को पढ़ाने के लिए एक ही ब्लैकबोर्ड शेयर करते देखा जा सकता है। कटिहार के आदर्श मिडिल स्कूल के वायरल हो रहे वीडियो में दो स्कूली शिक्षकों को हिंदी और उर्दू पढ़ाने के लिए एक ही ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।

आदर्श मिडिल स्कूल की सहायक शिक्षिका कुमारी प्रियंका ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "उर्दू प्राथमिक विद्यालय को 2017 में शिक्षा विभाग द्वारा हमारे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था। हमारे स्कूल में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं और यही कारण है कि हम छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाते हैं।"

स्कूल की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने कहा, "अगर आदर्श मध्य विद्यालय में छात्रों का नामांकन कम है, तो उर्दू प्राथमिक विद्यालय को एक कमरा दिया जाएगा। अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को एक ही कमरे में एक ही ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया जा रहा है इस लिहाज से ये अच्छा नहीं है।"

Tags

Next Story