Video Viral: इस शिक्षक का निराला है अंदाज, गले में बोतल, छाता लेकर बच्चों को बता रहे गर्मी से बचने के उपाय

Video Viral: इस शिक्षक का निराला है अंदाज, गले में बोतल, छाता लेकर बच्चों को बता रहे गर्मी से बचने के उपाय
X
जिस अंदाज में ये टीचर गर्मी से निजात दिलाने के रामबाण तरीके बता रहे हैं वो अलग तो नहीं है लेकिन उनका इसे बताने का अंदाज बेहद निराला है।

पूरा देश भीषण गर्मी (Heatwave) से परेशान है, वहीं कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार है। चिलचिलाती गर्मी में लोगों का रहना बेहाल हो गया है, इस गर्मी में सारी टेक्नोलॉजी विफल होती नजर आ रही है। इंसान, पशु-पक्षी हर कोई गर्मी से बेहाल है, आने वाले दिनों में लू और गर्मी से निजात मिलेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन लोग इससे निजात पाने के लिए कई जुगाड़ आजमा रहे हैं।

अब इन्हीं महाशय को ले लीजिए, ये महाशय एक स्कूल में टीचर है जो बच्चों को गर्मी और लू से बचने के नुस्खे बता रहे हैं। इन्हीं टीचर का वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिस अंदाज में ये टीचर गर्मी से निजात दिलाने के रामबाण तरीके बता रहे हैं वो अलग तो नहीं है लेकिन उनका इसे बताने का अंदाज बेहद निराला है। स्कूली बच्चों को भी अपने टीचर द्वारा किया गया निराला सा एक्ट काफी पसंद आ रहा है तभी तो पूरे क्लास में तालियों की गूंज सुनाई दे रही है।

वीडियो में एक टीचर को ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में लिखे गए 'लू' शब्द के साथ एक शैक्षिक गीत सुनाते हुए देखा जा सकता है। सच्चे फिल्मी अंदाज में उत्साही टीचर बॉलीवुड फिल्म 'कुली नंबर-1' के गाने 'जब दिल ना लगे दिलदार...' की तर्ज पर मनोरंजक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपने गले में दो पानी की बोतलों की एक स्ट्रिंग पहने हुए भी दिखाई देते हैं, और गाते हैं, "जब धूप रहे खूब तेज, तो बहार ना जाना। खुद को रखना घर में सहज, की बहार ना जाना"। जैसे ही वह धुन गाते हैं, सभी छात्र ताली बजाते हैं। इस दौरान वो प्रोम्प के तौर पानी से भरी दो बोतलें और बीच में छाते का इस्तेमाल भी करते हैं।

टीचर आगे छात्रों को पानी से भरपूर फलों का सेवन करके अच्छी तरह से पोषित और हाइड्रेटेड रहने की सलाह देते हैं। वह कहते हैं, "भूखे कभी न तुम स्कूल आओ, काकरी-खरबूजे का भोग लगाओ।

बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने शेयर किया है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "लू' से बचने का उपाय बताते गुरु जी।" साथ ही लोगों को टीचर का ये अनोखा अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Tags

Next Story