Viral Video: जनरेटर चालू करने के लिए मजदूरों ने लगाया जुगाड़, फिर जो हुआ...

Viral Video: हमारे देश में जुगाड़बाजो की कमी कभी नहीं हो सकती है। कम चीजों का उपयोग कर उसको काम की चीज कैसे बनानी है, तो कोई भारतीयों से पूछें। जुगाड़ टेक्नोलॉजी के कारण विदेशों में लोग कहते हैं, अगर कोई काम नहीं हो रहा है तो इंडिया वालों को बुला लो। जुगाड़बाज ऐसी-ऐसी टेक्निक लगाते हैं कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी देखकर हैरान रह जाती हैं। यही कारण है कि इंटरनेट पर आए दिन जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स कीचड़ में फंसी गाड़ी को निकालने का देशी जुगाड़ लगाता है, जिसको देखने के बाद लोगों ने उस जुगाड़ को कामगर बताया था।
ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया यूजर ना सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि जमकर शेयर भी करते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। वायरल वीडियो में एक शख्स को कंक्रीट मशीन को स्टार्ट करने के लिए जनरेटर चलाना है। जनरेटर को चलाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि जिसे देखकर अच्छे-अच्छे इंजीनियर भी हैरान रह जाएंगे।
मोटरसाइकिल का जुगाड़
इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि जनरेटर को चालू करने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में डीजल वाले जनरेटर को चालू करने के लिए मजदूरों ने कुछ सेकंड में ही चालू कर दिया। वीडियो क्लिप में आप दख सकते हैं कि कुछ मजदूर मिलकर बाइक के पिछले पहिए को जनरेटर के उस जगह पर रखते हैं, जहां से जनरेटर चालू किया जाता है। जैसे-जैसे बाइक की रेस से पहिया गुमता है, वैसे-वैसे जनरेटर भी घूमता है और देखते ही देखते एकदम से जनरेटर चालू हो जाता है।
Kitne tejasvi log hai humare yaha pic.twitter.com/qFVR7rqeXs
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) August 10, 2023
इस वायरल वीडियो को कुंगफू पांडा’ (@pb3060) नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अनुपम नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि जुगाड़ का नाम ही भारत है। तो वहीं राघवेन्द्र नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि हमारे यहां पर ऐसे पाठ क्यों नहीं पढ़ाए जाते।
Also Read: शख्स ने गड्ढे में फेंकी जलती सिगरेट, फिर अचानक जो हुआ...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS