Jugaad Video: जुगाड़ से शख्स ने बना दी 8 सीट वाली बाइक, लोग बोले- आपका तो पूरा परिवार आ जाता होगा इसमें

Jugaad Video: जुगाड़ से शख्स ने बना दी 8 सीट वाली बाइक, लोग बोले- आपका तो पूरा परिवार आ जाता होगा इसमें
X
Jugaad Video: आज के दौर में आपने कई तरह की बाइक्स, फोर व्हीलर देखी होंगी। लेकिन, क्या आपने कभी देसी जुगाड़ से बनी आठ सीट वाली बाइक देखी है?

Jugaad Video: भारतीय लोगों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। अगर यहां के लोग कुछ करने के बारे में सोच लें तो फिर वो उस काम को करके ही मानते हैं। इन कारनामों का जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होता रहता है। लोग बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन फट से निकाल लेते हैं। कुछ लोग तो जुगाड़ से ऐसी चीजें बना देते हैं, जिसके बारे में बड़े-बड़े इंजीनियर भी नहीं सोच पाते। ऐसा ही एक जुगाड़ वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।

बाइक बनी ट्रेन

इंटरनेट पर जुगाड़ से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का एक बाइक चला रहा है, जिसमें आठ सीटें हैं। आमतौर पर एक बाइक में दो लोगों के बैठने की जगह बनाई जाती है। लेकिन, ऐसा होता नहीं है, बाइक पर दो लोगों की जगह चार लोग बैठकर सफर करते हैं। देसी जुगाड़ से बनी इस बाइक में कुल आठ सीटें हैं, यानी एक साथ इस बाइक पर 8 लोग बैठकर घूम सकते हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल की सीट, लोहे की रॉड और बाइक के हैंडल-पहियों की मदद से एक शख्स ने मजेदार बाइक बनाई हैं और यह बाइक मजे से सड़क पर टलाई भी जा रही है। ये बाइक बैटरी की मदद से चलने वाली 8 सीटर बाइक है, जिसे एक लड़का चला रहा है और दूसरा लड़का पीछे बैठा हुआ है।

लोगों का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को xoja_._ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। सैम नाम के यूजर ने लिखा कि इसमें तो आपका पूरा परिवार आ जाता होगा। आरके मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत बढ़िया लेकिन, एक बात समझ नहीं आती कि यह गाड़ी जा तो आगे रही है परंतु इसके चक्के उलटे पीछे घूम रहे हैं। मसाम नाम के यूजर ने लिखा भाई पूरे खानदान के लिए है क्या।

Also Read: Stunt Video: एक बाइक पर बैठ 7 लड़के कर रहे थे सफर, खतरनाक स्टंट देख लोग बोले- स्प्लेंडर की पावर

Tags

Next Story