Video Viral: शादी में सालियों को देखकर हैरान रह गया जीजा, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: शादी में सालियों को देखकर हैरान रह गया जीजा, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसा की आप जानते हैं कि शादियों में जूता चुराई की रस्म ऐसी होती है जिसमें सबसे ज्यादा मजा सालियों को आता है।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसा की आप जानते हैं कि शादियों में जूता चुराई की रस्म ऐसी होती है जिसमें सबसे ज्यादा मजा सालियों को आता है। जूता लौटाने की ऐवज में मोटी रकम जो वसूलती हैं। पर जूता चुराते-चुराते सालियां आपस में ही भिड़ जाएं, तो क्या कहेंगे। लेटेस्ट वीडियो में ऐसा ही दिखता है।

वीडियो ऐसा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में दूल्हा दिख रहा है और उसके जूते से चिपकी तीन-चार सालियां। सभी की सभी दूल्हे का जूता उतारने को खींचतान कर रही हैं।

ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे कई-कई बार देख रहे हैं। जूता छीनने की कोशिश करते हुए तो एक बार को दूल्हे का बैलेंस बिगड़ जाता है। पर वो गिरने से बच जाता है।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो @tweetbyjounralist ने शेयर किया है। कैप्शन लिखा, जीजा का जूता चुराने के लिए आपस में भिड़ीं सालियां वीडियो को अब तक 1.2K views मिल चुके हैं। लोग कमेंट करके इस वीडियो को बेहतरीन, मजेदार बता रहे हैं।

Tags

Next Story