Viral Video: 'बुलडोजर' ने एक मिनट में कर दी 100 से ज्यादा बाइक्स चकनाचूर, जानिये पूरा मामला

Viral Video: बुलडोजर ने एक मिनट में कर दी 100 से ज्यादा बाइक्स चकनाचूर, जानिये पूरा मामला
X
सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक बुलडोजर बाइक को तोड़ रहा है। बुलडोजर एक या दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा बाइक्स को तोड़ता नजर आ रहा है। बताया गया है कि यह वीडियो न्यूयॉर्क सिटी (New York City) का है। दरअसल शहर की सड़कों पर बाइक्र्स का आंतक है। यहां बाइक्र्स हाईस्पीड में वाहन चलाते है। जिससे देखते हुए मेयर एरिक एडम्स ने इनके खिलाफ अभियान चलाने के लिए पुलिस से कहा था।

Bulldozer Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल(video viral news) हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक बुलडोजर (Bulldozer) बाइक को तोड़ रहा है। बुलडोजर एक या दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा बाइक्स को तोड़ता नजर आ रहा है। बताया गया है कि यह वीडियो न्यूयॉर्क सिटी (New York City) का है। दरअसल शहर की सड़कों पर बाइक्र्स (Bikars) का आंतक है। यहां बाइक्र्स हाईस्पीड(High speed ) में वाहन चलाते है। जिससे देखते हुए मेयर एरिक एडम्स ने इनके खिलाफ अभियान चलाने के लिए पुलिस से कहा था।


उन्होंने अवैध दोपहिया वाहनों को बुलडोजर से नष्ट करने का आदेश दिया था। हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) पर एक पोस्ट की। जिसमें लिखा कि 'आप हमारे पड़ोस को आतंकित करना चाहते हैं? तुम कुचल जाओगे.'। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मेयर बुलडोजर को हरी झंडी दिखा रहे है। ये सभी बाइक्स जब्त की गई। खतरनाक बाइक्स चलाने के मामले में बाइक्स को जब्त किया गया था।

बता दें कि, भारत में भी बाइक्र्स तेज रफ्तार चलाने के शौकीन है। अक्सर रोड पर दौडते हुए आपको नजर आते होंगे। इनपर कार्रवाई की गई। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए न्यूयॉर्क पुलिस (New York Police) ने बाइक्स जब्त की है। उनका कहना है कि अवैध डर्टबाइक (Dirt bikes) और एटीवी न्यू यॉर्कर्स (atv new yorkers) के जीवन को खतरे में डालते हैं। हम उन्हें अनियंत्रित नहीं होने दे रहे हैं। इस साल हम पहले ही लगभग 2,000 बाइक्स सड़क से हटा चुके हैं और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।

Tags

Next Story