Video Viral: चाचा ने सुपरमैन बनकर लगाए धमाकेदार ठुमके, शादी में अपने डांस स्टेप्स से काट दिए धर्राटे

Video Viral: चाचा ने सुपरमैन बनकर लगाए धमाकेदार ठुमके, शादी में अपने डांस स्टेप्स से काट दिए धर्राटे
X
वायरल हो रहा वीडियो असल में एक शादी के दौरान का है। जहां डीजे का पूरा इंतजाम है, इसमें देख सकते हैं कि दर्जनों लोग डीजे पर खूब झूमकर डांस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफॉर्म पर आपको मनोरंजन के लिए कुछ न कुछ मिल जाएगा। यहां कई बार ऐसे वीडियो (Video) देखे जाते हैं, जो भावुक कर देते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हंसते हंसते पेट दर्द होने लगता है। हालांकि, इन दिनों जो वीडियो चारों तरफ छाया हुआ है वो इन सबसे अलग है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) मजेदार डांस से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक शख्स ने इतने धमाकेदार ठुमके लगाए हैं कि हर कोई देखता रह गया। वीडियो वाकई बहुत ही मजेदार है, जिसने एक बार देख लिया वो हंसते-हंसते लोटपोट हो गया ।

वायरल हो रहा वीडियो असल में एक शादी के दौरान का है। जहां डीजे का पूरा इंतजाम है, इसमें देख सकते हैं कि दर्जनों लोग डीजे पर खूब झूमकर डांस कर रहे हैं। इन्हीं में से एक चाचा अचाऩक लुंगी पहने आते हैं और अपने पीछे लाल रंग का दुप्पटा टांगते हैं। फिर क्या था शख्स की एंट्री धमाकेदार डांस के साथ शुरु होती है, वो अपने पीछे लाल रंग के दुप्पटे को लगा कर चारों तरफ दौड़ता फिरता रहता है। बीच में डांस भी करता है। चाचा का डांस इतना बेहतरीन है कि हर कोई उनके ठुमके ही देखता रहता है। चाचा जी का डांस और उनके पीछे टंगा हुआ लाल दुपट्टा सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना सुनाई दे रहा है वो बंगाली गाना है। वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लाइक्स और व्यूज मिल गए हैं। लोग भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चाचा अपने डांस से धर्राटे काट दिए हैं।

Tags

Next Story