Video Viral: चाचा ने ट्रेन में इस स्टाइल में बेचा अखबार, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा तारीफ

Video Viral: चाचा ने ट्रेन में इस स्टाइल में बेचा अखबार, सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा तारीफ
X
रानू मंडल (Ranu Mondal) हो, या मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) और स्कूली बच्चा सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo)। ये लोग भी रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे।

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक तेजस्वी लोग मिल जाएंगे। कई काबिल लोग अपना पेट भरने और दो पैसे की आमदनी के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ लोगों का स्टाइल सबसे जुदा होता है, हर कोई फेमस होना चाहता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है भी कुछ ऐसा यहां कौन कब वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? रातों रात इसके जरिए लोग इंटरनेट की सनसनी बन जाते हैं।

कई लोग इसका उदाहरण भी बने हैं, फिर चाहे वो रानू मंडल (Ranu Mondal) हो, या मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) और स्कूली बच्चा सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo)। ये लोग भी रातों रात इंटरनेट पर छा गए थे। लोगों ने इन्हें बेइंतहा प्यार दिया, ऐसा ही कुछ इन दिनों भी वायरल हो रहा है। दरअसल एक चच्चा ट्रेन में अखबार बेच रहे हैं, वो भी इतने अनोखे अंदाज में कि हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है।

आप भी चच्चा का वीडियो देख उनके फैन हो जाएंगे, चाचा जी का ट्रेन में अखबार बेचने का तरीका लोगों को लुभा रहा है। तभी तो अभी तक इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं। अक्सर में ट्रेन में या बस में सफर करते हुए कुछ लोग कुछ ना कुछ बेचने के लिए आते हैं, उनका तरीका इतना यूनिक होता है कि बार-बार उन्हें ही देखने और सुनने का मन करता है। इस वायरल वीडियो में भी इन चाचा जी का हाल भी कुछ ऐसा ही है। जिस तरीके से ये अखबार बेच रहे हैं उसे देखकर मन करता है कि बार-बार उन्हें सुना जाए।

वो ट्रेन में लोगों को अखबार का महत्व बताते नहीं थक रहे हैं, लोगों को अखबार और पुरानी चिट्टी पत्री की अहमियत को तुकबंदी की मदद से बता रहे हैं। लगातार तुकबंदी किए जा रहे हैं, और लोगों को अपनी ओर आकर्षित किए जा रहे हैं। वही जब उनसे किसी ने पूछा कि उनका नाम क्या है तो वो बेहतरीन अंदाज में बताते हैं कि उनका नाम जीत प्रसाद बता रहे हैं, साथ ही बिहार के दानापुर के रहने वाले हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर @kumarayush084 नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि कुछ अलग है इनके अखबार बेचने का अंदाज। ये वीडियो लोगों को खुब पसंद आ रहा है।

Tags

Next Story