Video Viral: सुकमा में कोबरा कमांडो ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा जवानों का अनोखा अंदाज

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता है। कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जो दिल छू लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो किसी को भी भावुक कर देते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में कोबरा बटालियन नक्सलियों के सफाए को लेकर आए दिन काम कर रही है। लेकिन इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इसमें कोबरा बटालियन (Commando Battalion for Resolute Action) के जवान डांस (Dance) करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सुकमा में एक शादी समारोह की रस्म के दौरान इन जवानों को गांव वालों के साथ डांस करते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान वीडियो में आप देखेंगे कि, आदिवासी महिलाएं अपने पारंपरिक अंदाज में गाना गाते हुए डांस कर रही हैं, तभी कोबरा 206 बटालियन के जवान वहां पहुंचते हैं और गांव वालों के साथ कदम से कदम मिलाने लगते हैं।
#WATCH Troops of CoBRA 206 Battalion dance with villagers during a marriage function in Minpa village of Sukma in Chhattisgarh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 27, 2022
(Video source: CoBRA 206 Battalion) pic.twitter.com/bAIVghGpTi
ये वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, इस वीडियो में आप देखेंगे की कोबरा कमांडो पारंपरिक अंदाज में शादी में शामिल लोगों के साथ झूमते हुए डांस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के लिए ये एक तरह से अनोखा अवसर था, जवानों को अपने साथ झूमते हुए देखकर वो भी काफी खुश हैं। हो भी क्यूं ना जो जवान हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं वो आज उनके साथ इस तरह से डांस कर रहे हैं, ये शादी वाकई यादगार साबित हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS