Video: पेरेंट्स मीटिंग के लिए पिता को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देता बच्चा, नेटिजेंस ने किए फनी कमेंट

Video: पेरेंट्स मीटिंग के लिए पिता को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देता बच्चा, नेटिजेंस ने किए फनी कमेंट
X
Video: सोशल मीडिया पर बच्चों की मासूमियत के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद उनसे नजरे हटा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...

Video: स्कूल में होने वाली पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों को अक्सर इस बात का डर लगा रहता था कि स्कूल जाकर मम्मी पापा क्या कहेंगे। सारी गलतियां उस दिन याद आ जाती थी और यह दिमाग में आता है कि सभी लोग क्या शिकायत करेंगे। पेरेंट्स मीटिंग का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे की हंसी उड़ जाती है। अधिकतर बच्चों के साथ यह देखने को मिलता है। शायद हम लोगों के साथ भी ऐसा ही कुछ था। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस दिन पूरे महीने की शरारत का चिट्ठा टीचर के सामने खोल कर रख दिया जाता था।

उस समय पेरेंट्स से हिम्मत नहीं होती थी ये कहने की आप शिकायत मत करिए, लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल गया। आज के बच्चे अपने पेरेंट्स के काफी फ्रेंडली हो गए हैं। बच्चों पर मां बाप का न के बराबर डर रह गया है।

सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चों के तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें उनकी मासूमियत को देख हम सभी दीवाने हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट छाया हुआ है जिसमें एक बच्चे को अपने पापा को पेरेंट्स मीटिंग में ले जाने से पहले ट्रेनिंग देते हुए देखा जा सकता है। नीचे देखिए वीडियो...

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने पेरेंट्स को पेरेंट्स मीटिंग में ले जाने से पहले यह कहता है कि आपको टीचर के सामने क्या कहना है और क्या नहीं। उसके बाद बच्चे के पिता पूछते है कि मुझे क्या बोलना है, तो बच्चा कहता है कि आप टीचर से ये नहीं कहेंगे कि स्कूल से आकर कूकी खाता है और सो जाता है। आप यह कहेंगे कि स्कूल से आने के बाद खिचड़ी खाता है फिर सो जाता है। इस जवाब के बाद पिता बोलते हैं कि हम झूठ क्यों बोलें आप ये सब तो खाते ही नहीं हो, आप केवल स्नैक्स खाते हो तो इस पर बच्चा जवाब देता है कि यही तो नहीं बताना है।

नेटिजेंस ने किए फनी कमेंट

इस वायरल वीडियो को cheekuthenoidakid नाम के पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस कमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। सबसे मजेदार कमेंट बच्चे की क्लास टीचर मोनिका ने लिखा की बेटा पीटीएम, मीटिंग में भी आने की जरूरत नहीं, मैंने यहीं से सुन ली (आपकी क्लास टीचर)। महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि बेटे ने कहा कि आप मैडम को मत बताना लेकिन पिता ने पूरी दुनिया को बता दिया। तनिषा नाम की यूजर ने लिखा कि हा हा हा लगता है खिचड़ी अनिवार्य है स्कूल में।

Also Read: वीडियो शूट करते हुए फोटोग्राफर ने किया स्टेज पर डांस, लोगों ने कहा गजब

Tags

Next Story