Rahul Gandhi: घायल शख्स की मदद के लिए राहुल ने रुकवाया काफिला, बीच सड़क पूछा हालचाल

Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर अपने आवास 10 जनपथ से संसद भवन के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें रास्ते में कुछ ऐसा दिखा, जिसके लिए उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रास्ते में एक्सीडेंट में घायल शख्स दिखाई पड़ा। जिसकी मदद के लिए वह कार से उतरकर उसे उठाने पहुंच गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जिस रास्ते से सांसद राहुल गांधी का काफिला निकल रहा होता है। उसी रास्ते में एक युवक अपने स्कूटर से गिर जाता है। इस घटना को देखते ही राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोका और तुरंत कार से उतरकर शख्स की मदद करने पहुंच गए। वहीं, वीडियो में सिक्योरिटी गॉर्डस को भी राहुल गांधी के पीछे जाते हुए देखा जा सकता है। राहुल गांधी शख्स के पास पहुंचे और उसका हालचाल पूछते हैं। वीडियो में राहुल गांधी को शख्स से पूछते हुए 'आपको कहीं चोट तो नहीं लगी' सुना जा सकता है। इसके बाद राहुल अपनी कार में बैठकर संसद भवन के लिए रवाना हो जाते हैं।
#WATCH | Delhi | While exiting 10 Janpath, Congress MP Rahul Gandhi, got off his car to inquire on a scooter-rider who got into an accident nearby. pic.twitter.com/5YprbtRc2K
— ANI (@ANI) August 9, 2023
नेटिजेंस का रिएक्शन
राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस क्लिप को देखने के बाद कुछ यूजर्स राहुल गांधी के तारीफ के पुल बांध रहे हैं, तो तंज कस रहे हैं। राजा नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि मोदी जी तो सीधा एम्बुलेंस में लिटा देते इस युवक को। सूर्यवंशी नाम के यूजर ने लिखा कि योगी जी होते तो स्कूटर का नाम बदलकर अस्पताल कर देते।
Also Read: तेजाब फिल्म के गाने गाकर कपल ने जीता दिल, नेटिजेंस ने कहा- रियल टैलेंट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS