Video Viral: मगरमच्छ पकड़ने का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग

Video Viral: इंटरनेट पर अजीबोगरीब तरह के वीडियो वायरल (Video viral) होते रहते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि हम भारतीय अपने 'जुगाड़' के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। ऐसे ही एक शख्स का जुगाड़ करके मगरमच्छ पकड़ने का वीडियो वायरल (crocodile catching video viral) हो रहा है। अंत में कोशिश करके युवक मगरमच्छ को पकड़ लेता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आदमी को एक मगरमच्छ को कूड़ेदान में फंसाते हुए देखा जा रहा है।
Bruh said by any means necessary.🤔😂 🐊 pic.twitter.com/V89Sy0auce
— J- 🌎✨ (@MajorFactor2) September 29, 2021
52 सेकंड की इस वीडियो क्लिप में, बहादुर आदमी को एक खाली कूड़ेदान को एक मगरमच्छ की ओर खींचते हुए देखा जा रहा है। आखिरकार हुआ ऐसा कि व्यक्ति की मेहनत रंग लाई। अंततः वह आदमी कूड़ेदान में जबरदस्ती डालकर उसे कूड़ेदान में फंसाने में सफल रहा। वीडियो में देखा जा रहा है कि जब उस शख्स ने मगरमच्छ को कूड़ेदान में फंसा लिया तो वहां मौजूद लोगों ने उस शख्स कि तारीफ की। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि वह शख्स पूरी तरह से बिना सेफ्टी गियर के था और फ्लिप-फ्लॉप में इस काम को कर रहा था।
The ending, for those that asked about it. Adding it to my thread, so it's complete, that's all.
— J- 🌎✨ (@MajorFactor2) October 1, 2021
Credit: ChadBlue83 (for locating the end for me) pic.twitter.com/lkoFJH2BHg
वायरल वीडियो को ट्विटर पर J@MajorFactor2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 14M views मिल चुके हैं। वीडियो को पहले ही 10 मिलियन बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। जहां कई लोगों ने सुरक्षा उपकरणों के अभाव में भी उस व्यक्ति की बहादुरी की सराहना की, वहीं कुछ लोग मगरमच्छ को लेकर चिंतित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS